नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में भूस्खलन की जद में आकर 4 भवन क्षतिग्रस्त

नैनीताल शहर के मल्लीताल अवागढ़ कंपाउंड, चार्टन लाज क्षेत्र में भूस्खलन की जद में आकर चार भवन क्षतिग्रस्त होने के बाद भी खतरा बना हुआ है। पहाड़ी और आवासों में बड़ी-बड़ी दरारें उभर आई है।जिससे अब बड़ा आवासीय क्षेत्र भी खतरे की जद में आ गया है।

प्रशासन ने खतरे को देखते हुए 22 भवनों को खाली करवाकर 24 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित करवा दिया गया है। साथ ही, भवनों पर लाल निशान लगाकर ताले जड़ दिए हैं। फिलहाल भूस्खलन रोकथाम को पालीथिन डालने के साथ ही जियो बैग से दीवार निर्माण कराया जा रहा है। भूवैज्ञानिक रिपोर्ट के बाद ही स्थायी रोकथाम के कार्य शुरू होंगे।

शनिवार सुबह अवागढ़ कंपाउंड, चार्टन लाज क्षेत्र में पहाड़ी पर हल्का भूस्खलन शुरू हुआ था। दोपहर तक भूस्खलन बढ़ते हुए आबादी क्षेत्र तक पहुंच गया। जिसमें एक दो मंजिला भवन ध्वस्त हो गया था। जिसने नीचे स्थित दो भवनों को भी चपेट में लिया।

रविवार को एडीएम फिंचाराम चौहान, एसडीएम प्रमोद कुमार, जिला विकास प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय समेत विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। खतरे को देखते हुए टीम ने 22 भवनों को खाली करा उनमें रह रहे 24 परिवारों के लिए चंद्र भवन और सीआरएसटी स्कूल में रुकने की व्यवस्था की है।

janvaani

किसी भी जानकारी / सुझाव व खबर हेतु संपर्क करें। 106 सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार । संपर्क सूत्र 7830946347

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share