जिले में डेंगू के 9 नए मामले और सामने आए

जिले में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को रैपिड जांच में 21 में से नौ मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। नए मामले समेत जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 438 हो गई है।शुक्रवार को सामने आए नौ नए मामलों में एक मामला हरिद्वार नगर निगम क्षेत्र में आने के चलते नगर निगम प्रशासन स्तर से भी सतर्कता बरती जा रही है। नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती के नेतृत्व में नगर निगम की कई टीम वार्डों में कीटनाशक का छिड़काव करने के साथ ही पंपलेट आदि वितरित कर लोगों को डेंगू के कारण, लक्षण और बचाव की जानकारी दे रहे हैं।

जिला मलेरिया अधिकारी गुरनाम सिंह ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। बताया कि डेंगू ठहरे हुए साफ पानी में पनपता है। इसलिए घर और आसपास साफ सफाई का पूरा ध्यान रखें।समय-समय कूलर और फ्रिज के बेस्ट वाटर बॉक्स का पानी बदलते रहें। पूरी बाजू के कपड़े पहनें। रात में सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। बुखार की स्थिति में प्रशिक्षित डाक्टर से चिकित्सकीय परामर्श लें।

janvaani

किसी भी जानकारी / सुझाव व खबर हेतु संपर्क करें। 106 सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार । संपर्क सूत्र 7830946347

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share