स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गांधी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने प्रतिभाग किया

हरिद्वार में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के अंतर्गत, आज उपनगरी स्थित गांधी पार्क में एक सफाई कार्यक्रम हुआ । बीएचईएल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त, प्रशासनिक अधिकारियों तथा विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने, इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लिया ।

हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और शिवडेल स्कूल के अध्यक्ष स्वामी शरद पुरी ने भी इस अभियान में प्रतिभागिता की। सफाई अभियान के दौरान पार्क में उगी झाड़ियों को ब्रश कटर आदि के माध्यम से साफ किया गया। प्लास्टिक कचरे आदि को भी एकत्र कर हटाया गया।

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री अगस्टिन खाखा, नगर प्रशासक वी.एस. चौहान सहित मानव संसाधन और नगर प्रशासन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, यूनियन एवं एसोसिएशन के प्रतिनिधि और विभिन्न संगठनों के सदस्य आदि उपस्थित थे ।

janvaani

किसी भी जानकारी / सुझाव व खबर हेतु संपर्क करें। 106 सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार । संपर्क सूत्र 7830946347

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share