हरियाणा के तीन युवक हरिद्वार गंगा में डूबे एक की मौत

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में हरियाणा के तीन लोग गंगा में डूब गए थे. हालांकि दो तो पुलिस ने जैसे-कैसे बचा लिया था, लेकिन एक युवक पुलिस नहीं बचा पाई थी, जिसकी लाश में शुक्रवार शाम से ही सर्च ऑपरेशन चल रहा था. डूबे हुए युवक की लाश आज शनिवार 8 अप्रैल को मिली.

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को हरियाणा के जिंद के रहने वाले तीन युवक विकास, सुमित और रोहित हरिद्वार घूमने आए थे. तीनों हरकी पैड़ी क्षेत्र में कांगड़ा घाट पर नहा रहे थे, तभी तीनों गंगा के तेज बहाव में बहने लगे. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उन्हें बचाने का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने दो लोगों विकास और सुमित को तो बचा लिया, लेकिन तीसरे युवक रोहित को कुछ ही देर में आंखों से ओझल हो गया.

रोहित की तलाश में पुलिस ने शुक्रवार को सर्च ऑपरेशन भी चलाया, लेकिन शुक्रवार शाम तक उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. शनिवार सुबह फिर से रोहित की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. शनिवार सुबह करीब आठ बजे रोहित का शव पुलिस को गंगा में से मिला.

हरिद्वार नगर कोतवाल कैंथोला ने बताया कि हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर हरकी पौड़ी के आसपास के सभी घाटों पर जल पुलिस और गोताखोरों को तैनात किया गया है. ताकि इस तरह के हादसों को होने से रोका जा सके. पुलिस लगातार पर्यटकों के अपील कर रही है कि वो गंगा में सावधानीपूर्वक स्नान करे. गहरे पानी की तरफ न जाए और नहाते समय बिल्कुल भी लापरवाही न करे.

janvaani

किसी भी जानकारी / सुझाव व खबर हेतु संपर्क करें। 106 सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार । संपर्क सूत्र 7830946347

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share