भेल के प्राथमिक विद्यालय परिसर में गुलदार घुसने से मची अफरा तफरी

भेल के प्राथमिक विद्यालय परिसर में गुलदार घुसने से मची अफरा तफरी

भेल के प्राथमिक विद्यालय सेक्टर एक के परिसर में शनिवार को गुलदार घुस आया। गुलदार को देखते ही कक्षा में बैठे छात्र-छात्राओं ने हल्ला मचा दिया।शोर सुनकर शिक्षिका सुनीता रानी ने सभी कक्षाओं के दरवाजे बंद कर दिए।

स्कूल की प्रधानाध्यापिका माहेश्वरी शाह और शिक्षिका सुनीता रानी ने वन विभाग की टीम को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में वन विभाग की टीम व रानीपुर कोतवाली से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। हालांकि टीम के पहुंचने तक गुलदार जा चुका था।

आसपास के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी क्षेत्र में गुलदार देखा गया था। स्कूल में लगभग 80 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। घटना के समय अधिकांश छात्र छात्र मौजूद थे। घटना के बाद स्कूल की छुट्टी करवा दी गई। प्रधानाचार्य ने बताया कि जिस समय गुलदार परिसर में आया कोई भी बच्चा कक्षा के बाहर नहीं था अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की गुहार लगाई है।

janvaani

किसी भी जानकारी / सुझाव व खबर हेतु संपर्क करें। 106 सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार । संपर्क सूत्र 7830946347

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share