प्रधानमंत्री मोदी आदि कैलाश की यात्रा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बने

प्रधानमंत्री मोदी आदि कैलाश की यात्रा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री बने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। इस दौरान वे सबसे पहले भारत की आध्यात्मिक भूमि आदि कैलाश पहुंचे। यहां शिव मंदिर में पूजा करते हुए प्रधानमंत्री ने आदि कैलाश के विराट दर्शन किए और देश की सुख, समृद्धि एवं खुशहाली के लिए प्रार्थना की।प्रधानमंत्री मोदी आदि कैलाश की यात्रा करने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री भी बन गए है।

इसके बाद पीएम पार्वती कुंड में दर्शन कर गुंजी में सेना के जवानों व स्थानीय लोगों से मिले। वह जागेश्वर धाम पहुंचे और यहां पूजा अर्चना की। पूजा के बाद पीएम ने पिथौरागढ़ में रिमोट का बटन दबाकर 4200 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान पीएम की जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी रही। पीएम मोदी ने कहा कि मोदी कह रहा है…हम गरीबी हटाकर रहेंगे। आगे जानिए पीएम मोदी के भाषण की दस बड़ी बातें।

  • प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को 16 बार मेरे परिवारजनों कहकर संबोधित किया।
  • पीएम मोदी ने कहा कि उतराखंड में आकर मैं धन्य हो जाता हूं। इस दौरान उन्होंने नंदा देवी, गुरना, हाट कालिका, कैंची धाम का जिक्र किया।
  • पीएम मोदी ने पार्वती कुंड और जागेश्वर धाम में पूजा कर सबके स्वास्थ्य व उत्तराखंड के सारे सपने पूरे होने का आशीर्वाद मांगा।
  • पीएम मोदी ने कहा कि जी20 का शानदार आयोजन हुआ है। इसमें विश्व के लोगों ने हम भारतीय का लोहा माना।
  • इस साल लाल किले से मैंने महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन देने की घोषणा की है। ड्रोन के माध्यम से खेतों में दवा-खाद, बीज, ऐसे अनेक काम किए जा सकेंगे।
  • उतरखंड में डगर-डगर पर शिव शक्ति दिख रही है। चंद्रयान जहां पहुंचा है वहां कोई नहीं पहुचा। इसलिए हमने इसे शिव शक्ति नाम दिया।
  • वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम के तहत बॉर्डर एरिया का विकास तेज गति से हो रहा है। बॉडर एरिया पर 4200 किमी सड़के बनाई, 250 पुल 22 सुरंगे बनाई हैं। यहां अब ट्रेन लाने की तैयारी कर रहे हैं।
  • बॉडर एरिया पर गांवां को फिर से बसाया जाएगा। पहाड़ का पानी और जवानी काम नहीं आती है, अब इस कहावात को बदलने का समय है।
  • हम मोटे अनाज श्री अन्न को देश के कोने-कोने में पहुंचाना चाहते हैं।
  • केदारखंड और मानसखंड व जागेश्वर एक होगें। आदि कैलाश, नाभी ढांग भी लोग आसानी से आ सकेंगे।

janvaani

किसी भी जानकारी / सुझाव व खबर हेतु संपर्क करें। 106 सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार । संपर्क सूत्र 7830946347

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share