राष्ट्रीय सेविका समिति द्वारा हरिद्वार नगर में निकला पथ संचलन

राष्ट्र सेविका समिति हरिद्वार नगर की बहनों के द्वारा चैत्र प्रतिपदा और हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पथ संचलन निकाला गया। राष्ट्र सेविका समिति की स्थापना 1936 में, महाराष्ट्र के वर्धा जिले में वंदनीय लक्ष्मीबाई केलकर ने की थी।राष्ट्र सेविका समिति शाखाओं के माध्यम से महिलाओं के समग्र विकास एवं समाज हित के लिए कार्य करता है। इसी श्रृंखला में आज हरिद्वार नगर में समिति की विविध शाखाओं की कार्यकत्रियों द्वारा सुभाष नगर व त्रिमूर्ति नगर में पथ संचलन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के पश्चात हुए एकत्रीकरण में अध्यक्षता मीनाक्षी ने की एवं बौद्धिक वक्ता कुसुम रहीं। राष्ट्र सेविका समिति के हरिद्वार नगर के पथ संचलन में पूर्ण गणवेश व दंडधारी महिलाओं का समाज के सभी वर्ग के लोगों ने,अलग अलग स्थानों पर पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया।

 

janvaani

किसी भी जानकारी / सुझाव व खबर हेतु संपर्क करें। 106 सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार । संपर्क सूत्र 7830946347

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share