खालसा गुट के हरिद्वार कूच ऐलान के मद्देनजर पुलिस मुस्तैद रही

ब्बर खालसा गुट के हरिद्वार कूच के ऐलान के मद्देनजर पुलिस-प्रशासन की टीम हिमाचल की सीमा से लगे कुल्हाल बार्डर पर गुरुवार तड़के से लेकर दोपहर तक मुस्तैद रही, लेकिन दोपरह में पुलिस को जानकारी मिली कि खालसा गुट के लोग नारसन के रास्ते के हरिद्वार रवाना हो गये, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।

हरिकी पैड़ी हरिद्वार में ज्ञान गोदडी गुरुद्वारा बनाने की मांग को लेकर बब्बर खालसा गुट ने बैसाखी के पर्व पर हरिद्वार कूच का ऐलान किया था। जिसके चलते गुरुवार सुबह छह बजे से लेकर दोपरह चार बजे तक पुलिस व प्रशासन की टीम कुल्हाल बार्डर पर मुस्तैद रही। सीओ विकासनगर भाष्कर लाल शाह, तहसीलदार चमनसिंह, कोतवाल विकासनगर शंकर सिंह बिष्ट, एसओ सहसपुर गिरीश नेगी, एसओ सेलाकुई मोहनसिंह, एसओ कालसी रविंद्र नेगी, एसओ चकराता सहित कोतवाली विकासनगर में तैनात पुलिस के अधिकारी कर्मचारी, एक कंपनी पीएसी बार्डर पर तैनात रही। सुबह से लेकर दोपहर तक पुलिस के अधिकारी व तहसीलदार विकासनगर पांवटा प्रशासन से बब्बर खालासा गुट की जानकारी लेते रहे। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पुलिस को सूचना मिली कि खालसा गुट के लोग नारसन होकर हरिद्वार के लिए कूच कर गये हैं। कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि खालसा गुट के न आने से शांति से मामला निपट गया।

janvaani

किसी भी जानकारी / सुझाव व खबर हेतु संपर्क करें। 106 सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार । संपर्क सूत्र 7830946347

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share