जैगुआर फाइटर जेट क्रैश हादसे में दोनों पायलटो ने अपनी जान गंवाकर ग्रमीणों की जान बचाई
राजस्थान के चूरू में 9 जुलाई को जगुआर फाइटर जेट क्रैश हादसे से हर को दुखी है। इस हादसे में विमान उड़ा रहे दो पायलट लेफ्टिनेंट ऋषिराज सिंह देवड़ा (23) पायलट लोकेंद्र सिंह सिंधु की मौत हो गई।दोनों का आज अंतिम संस्कार किया गया।
भारतीय वायू सेना के जबांज जवान और जगुआर फाइटर जेट के दोनों पायलट स्क्वॉड्रन लीडर लोकेंद्र सिंह सिंधु और लेफ्टिनेंट ऋषिराज का आज अंतिम संस्कार हो गया। लोकेंद्र सिंह का हरियाणा के रोहतक में तो ऋषिराज का का पाली जिले में अंतिम विदाई दी गई। दोनों अपनी आखिरी सांस तक अपना फर्ज अदा कर गए।हादसे से ठीक पहले फाइटर जेट ने राजलदेसर के घनी आबादी वाले क्षेत्र के ऊपर उड़ान भरी थी। पायलटों ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए विमान को रिहायशी इलाके से दूर ले जाकर खेतों में क्रैश कराया। इस दौरान उन्होंने अपने बचाव के प्रयास नहीं किए, बल्कि अपनी जान की कुर्बानी देकर बड़ी जनहानि को टाल दिया। दोनों पायलटों ने असाधारण साहस का परिचय देते हुए करीब 1500 ग्रामीणों की जान बचा ली।
The post जैगुआर फाइटर जेट क्रैश हादसे में दोनों पायलटो ने अपनी जान गंवाकर ग्रमीणों की जान बचाई appeared first on rajputkhabar.