धर्म नगरी हरिद्वार बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठी

गुरुवार को कांवड़ पटरी भगवा रंग में रंग गई है। बम-बम भोले के जयकारे से शिक्षा नगरी गूंज उठी है। कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन और नगर निगम आदि समेत सभी विभागों ने मोर्चा संभाल लिया है।सावन माह शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इसको लेकर लोगों में भारी उत्साह है। दूरदराज से अनेक कांवड़ यात्री कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार पहुंच गए हैं। हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ यात्री बम-बम भोले के जयकारों के साथ गंगाजल लेकर अपने गतंव्यों की ओर बढ़ रहे है। कांवड़ पटरी गुरुवार से ही कांवड़ पटरी पर कांवड़ियों की भीड़ नजर आई।
कांवड़ पटरी भगवा हो गई। कांवड़िए की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने भी सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए। कांवड़िए की सुरक्षा के लिए कांवड़ पटरी व हाइवे पर पुलिस तैनात हो गई है। वहीं नगर निगम ने भी व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर दिया है। उधर, सामाजिक संगठनों ने भी शिविर की शुरूआत कर दी है। जबकि अनेक कांवड़ सेवा शिविर शुक्रवार से शुरू हो रहे है। प्रशासन ने कांवड़िए की भीड़ को देखते हुए चाट बाजार व मिस्त्री बाजार को कांवड़ यात्रा तक बंद करा दिया है। एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान सुरक्षा इंतजाम पुख्ता है। पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।
The post धर्म नगरी हरिद्वार बम बम भोले के जयकारों से गूंज उठी appeared first on rajputkhabar.