शनि अमावस्या पर हरिद्वार में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी

शनिश्चरी अमावस्या पर शनिवार को धर्मनगरी में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह-सुबह विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालु हर की पैड़ी गंगा घाट पहुंचे और गंगा स्नान कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की।गंगा में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य कर पितरों की आत्मा की शांति के लिए विशेष प्रार्थनाएं कीं। हरकी पैड़ी पर सुबह से ही स्नान और तर्पण करने वालों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं का कहना था कि शनिश्चरी अमावस्या के दिन गंगा स्नान और पितरों के नाम से दान करने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और पितरों की आत्मा को शांति प्राप्त होती है।
The post शनि अमावस्या पर हरिद्वार में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी appeared first on rajputkhabar.