सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी

सावन महीने के पहले सोमवार को लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली में जबरदस्त तैयारियां की गई हैं। कांवड़ यात्रा और मंदिरों में उमड़ रही भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है।
हरिद्वार, ऋषिकेश, गाजियाबाद, मेरठ, मुज़फ्फरनगर जैसे इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। ड्रोन, सीसीटीवी कैमरों और रूट डायवर्जन के ज़रिए निगरानी की जा रही है। दिल्ली के बड़े शिव मंदिरों में विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस इस बार सिर्फ़ रक्षक ही नहीं बल्कि मित्र की भूमिका में भी दिखाई दे रही है। कहीं गंगाजल की व्यवस्था तो कहीं आरामगाह-प्रशासन का मकसद है कि आस्था और सुरक्षा दोनों को संतुलित रखा जाए। श्रवण के पहले सोमवार पर लाखों श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। हरिद्वार, ऋषिकेश, मेरठ, गाज़ियाबाद जैसे क्षेत्रों में भारी भीड़ को संभालने के लिए प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में 16 सुपर ज़ोन, 38 ज़ोन और 134 सेक्टर में व्यवस्था की गई है, जबकि हरिद्वार में 2 एटीएस टीम, 8 CPAF कंपनी और 9 PAC कंपनियों की तैनाती की गई है।
The post सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी appeared first on rajputkhabar.