सहकारी समिति चुनाव जश्न के दौरान लाठी डंडे चले

हरिद्वार जिले के नंगला खुर्द गांव में जिला सहकारी समिति के चुनाव में मुनाजरा पत्नी जाहिद की जीत के बाद हिंसा भड़क गई। चुनावी जश्न के दौरान समर्थकों ने विपक्षी उम्मीदवार फुरकान के भतीजों के ऊपर गाली गलौज करते हुए लाठी डंडों व ईंट पत्थरों से हमला कर दिया।मामले में पुलिस ने 16 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

मामले में पुलिस को तहरीर देते हुए फुरकान ने बताया कि बीते 24 फरवरी को गांव में जिला सहकारी समिति बैंक के चुनाव हुए थे, जिसमें गांव की ही मुनाजरा पत्नी जाहिद की जीत हुई थी। चुनाव जीतने के बाद उन लोगों ने अपने समर्थकों के साथ डीजे बजाकर मेरे साथ गाली गलौच की। आरोप है कि तभी उस समय रात्रि करीब 9 बजे इमरान, फरमान, वासिफ, खुर्शीद, जमशेद, सहरान, सुलेमान, इकराम, इसरार, शाहरुख, शब्बीर, तोय्यब महबूब, मुजम्मिल, नाजिम, अफजल आदि लोग लाठी डंडे और सरिये लेकर उसके घर पर जबरदस्ती घुस आए और गाली गलौच करते हुए भतीजे गय्यूर, जब्बाद और गुलशेर के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपितों ने पथराव भी शुरु कर दिया।अयूब पुत्र मुस्तकीम जब उन्हें बचाने आया तो इमरान ने उस पर ईट से वार किया। ईट अय्यूब के मुंह पर लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। शोर सराबा सुनकर आसपास के लोग वहां पर आ गए। मेहरबान और शहजाद ने उन लोगों से गय्यूर, जब्बाद, गुलशेर, व अय्यूब की जान बचायी। उसके बाद 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया। पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से राजकीय अस्पताल हरिद्वार में उपचार के लिए पहुंचाया, जहां अय्यूब की गम्भीर हालत होने के कारण उसे हायर सेन्टर रेफर कर दिया है। वहीं पुलिस ने फुरकान की तहरीर के आधार पर 16 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

The post सहकारी समिति चुनाव जश्न के दौरान लाठी डंडे चले appeared first on rajputkhabar.

janvaani

किसी भी जानकारी / सुझाव व खबर हेतु संपर्क करें। 106 सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार । संपर्क सूत्र 7830946347

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share