जिला प्रशासन ने शराब की दुकानों पर छापेमारी की
हरिद्वार में देशी-विदेशी मदिरा दुकानों पर अनियमितताओं की शिकायतों के बाद जिला प्रशासन ने मंगलवार को सख्त कार्रवाई की। जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में शराब दुकानों पर औचक निरीक्षण और छापेमारी की, जिसमें कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।
विशेष भूमि अध्यापति अधिकारी लक्ष्मीराज चौहान ने सलेमपुर तिराहा और बेगमपुर की दुकानों का निरीक्षण किया। सलेमपुर में किंगफिशर स्ट्रॉन्ग की ओवररेटिंग (195 के बजाय 200 रुपये) और बिल न देना पाया गया। सेल्समैन के पास परिचय पत्र नहीं थे, रेट लिस्ट छोटी थी, और टोल-फ्री नंबर गायब थे। बेगमपुर में रेट लिस्ट नहीं थी, सीसीटीवी बंद था, और स्टॉक पंजिका अनुपलब्ध थी।
नगर मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान ने बहादराबाद बायपास और नया गांव की दुकानों में ओवररेटिंग, बिल न देना और सीसीटीवी का आंशिक संचालन पाया। अपर उप जिला मजिस्ट्रेट प्रेम लाल ने झबरेड़ा और इकबालपुर में स्टॉक रजिस्टर में गड़बड़ी और रिकॉर्ड अपडेट न होने की शिकायत दर्ज की।
The post जिला प्रशासन ने शराब की दुकानों पर छापेमारी की appeared first on rajputkhabar.