यति नरसिंहानंद गिरि को हरिद्वार प्रशासन ने धर्म संसद की अनुमति नहीं दी
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी को प्रशासन ने गुरुवार से माया देवी मंदिर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में प्रस्तावित तीन दिवसीय विश्व धर्म संसद संसद की अनुमति नहीं मिली। इसके चलते मायादेवी मंदिर में धर्म संसद नहीं हो सकी।इससे खफा नरसिंहानंद गिरी ने कहा कि वह तीन दिन तक यहां यज्ञ करेंगे। उसके बाद दिल्ली तक पैदल यात्रा करेंगे। शिवशक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को रक्त से पत्र लिखकर माया देवी मंदिर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े में विश्व धर्म संसद आयोजित करने की अनुमति मांगी थी। आरोप है कि हरिद्वार के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी इसके लिए अनुमति मांगने का दबाव बना रहे हैं।
The post यति नरसिंहानंद गिरि को हरिद्वार प्रशासन ने धर्म संसद की अनुमति नहीं दी appeared first on rajputkhabar.