सोशल मीडिया पर अश्लील व जानलेवा स्टंट करने वालों पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही
सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने की चाहत में लोग अब सभी सीमाएं लांघने लगे हैं. हरिद्वार पुलिस ने ऐसे ही कुछ लोगों पर शिकंजा कसते हुए एक सटीक उदाहरण पेश किया है.पुलिस ने अश्लील वीडियो बनाने और जानलेवा स्टंट करने वाले एक कपल समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स भी डिलीट करवा दिए हैं.
आपको बता दें कि हरिद्वार के गंगा और रुड़की गंगनहर के किनारे अश्लील कंटेंट शूट करने वाले 3 युवक और 2 युवतियों को पुलिस ने धर दबोचा. ये लोग अर्धनग्न होकर अश्लील हरकतें करते हुए रील्स बनाते थे, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की कोशिश की जाती थी. साथ ही, गंगा नदी में खतरनाक स्टंट कर वीडियो शूट करना भी इनकी आदत बन चुका था.
इसके अलावा आपको बता दें कि हरिद्वार पुलिस ने इस कार्रवाई का वीडियो अपने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर शेयर किया, जिसमें आरोपी वीडियो में अश्लीलता और स्टंट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में उनकी गिरफ्तारी के बाद माफी मांगते हुए भी दिखाया गया है. पुलिस ने साफ शब्दों में कहा कि सोशल मीडिया पर अश्लील और खतरनाक कंटेंट बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
The post सोशल मीडिया पर अश्लील व जानलेवा स्टंट करने वालों पर हरिद्वार पुलिस की कार्यवाही appeared first on rajputkhabar.