निरंजनी अखाड़े में भगवान कार्तिकेय की जयंती धूमधाम से मनाई गई
तपोनिधि श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी में अखाडे के आराध्य एवं इष्ट देव भगवान कार्तिकेय की जयंती एवं गुरू छठ पर्व सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों के सानिध्य में श्रद्धा, उल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया।संतों व श्रद्धालुओं ने भगवान कार्तिकेय की पूजा अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की। इस दौरान राज्य में आयी आपदा के दौरान राहत बचाव कार्यो में योगदान करने वाले एसडीआरफ और पुलिस के अधिकारियों और जवानों को सम्मानित भी किया गया।
उपस्थित श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देते हुए जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने कहा कि अखाड़े के आराध्य परम ज्ञानी और परम साधक भगवान कार्तिकेय भक्तों की सभी इच्छाएं पूर्ण करते हैं। शिव पुत्र भगवान कार्तिकेय की आराधना से सुख समृद्धि, यश व कीर्ति की प्राप्ति होती है। निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज ने सभी को कार्तिकेय जयंती और गुरू छठ पूर्व की शुभकामनाएं दी और धर्मानुकुल आचरण करते हुए सनातन धर्म को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
The post निरंजनी अखाड़े में भगवान कार्तिकेय की जयंती धूमधाम से मनाई गई appeared first on rajputkhabar.

