जिलाधिकारी ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय एवं तहसील का औचक निरीक्षण किया
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को सब-रजिस्ट्रार कार्यालय एवं तहसील परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि तहसील परिसर में खाली पड़ी भूमि का सदुपयोग करते हुए पार्किंग का विकास किया जाए, जिससे आम जनता और अधिवक्ताओं को सुविधा मिल सके।
इस संबंध में नगर निगम, एचआरडीए एवं अधिवक्ताओं के साथ उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्किंग स्थल निर्माण से प्रभावित होने वाले अधिवक्ताओं के चैंबर का पुनर्निर्माण कराया जाएगा।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सब-रजिस्ट्रार कार्यालय के लिए सेन्ट्रलाइज शौचालय व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए ताकि परिसर की सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित हो सके।
The post जिलाधिकारी ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय एवं तहसील का औचक निरीक्षण किया appeared first on rajputkhabar.

