युवा कांग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़ बाइक रैली निकाल
युवा कांग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़ बाइक रैली का तीसरा चरण उत्तरी हरिद्वार में शुरू किया। बाइक रैली दूधाधारी चौक से शुरू होकर सूखी नदी, भीमगोड़ा, हरकी पैड़ी होते हुए नगर कोतवाली तक निकाली गई।जिसमें सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कैश खुराना ने कहा कि भाजपा जनता के वोट चोरी कर सरकार बनाती है। ऐसी सरकार को अब जनता ही सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव आयोग और भाजपा का गठबंधन जनता के सामने ला दिया है। दोनों एक दूसरे को बचा रहे हैं। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा ने कहा कि बिहार चुनाव में एनडीए बुरी तरह से हारेगा और महा गठबंधन की जीत निश्चित है।
The post युवा कांग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़ बाइक रैली निकाल appeared first on rajputkhabar.

