11 जुलाई से यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया जाएगा

प्रदेश में आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने यातायात डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है। यह डायवर्जन 11 से 23 जुलाई तक प्रभावी रहेगा। कांवड यात्रा पर भारी संख्या में कांवड़ियों की आमद को देखते हुए प्रशासन ने दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान सहित अन्य राज्यों से हरिद्वार आने वाले कांवड़ वाहनों और रोडवेज बसों के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए हैं।साथ ही पार्किंग व्यवस्था भी तय की गई है।
The post 11 जुलाई से यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया जाएगा appeared first on rajputkhabar.