परिवहन विभाग हरिद्वार ने नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान प्रारंभ किया
सड़क दुर्घटना में होने वाली मृत्यु दर को रोकने के लिए परिवहन विभाग हरिद्वार ने नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान प्रारंभ किया है। अभियान के क्रम में आज यातायात पुलिस ने हरिद्वार क्षेत्र के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर बैनर लगाए तथा पेट्रोल पंप के स्वामियों व कर्मचारियों तथा पेट्रोल लेने आने वाले व्यक्तियों को हेलमेट के महत्व के प्रति जागरूक किया।पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के अनुसार परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि दो-पहिया वाहन चालक हेलमेट पहनने के बाद ही ईंधन प्राप्त कर सकेंगे। हेलमेट न पहनने पर पेट्रोल सेवा नहीं दी जायेगी।
The post परिवहन विभाग हरिद्वार ने नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान प्रारंभ किया appeared first on rajputkhabar.

