लक्सर पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया

हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। अपराध नियंत्रण अभियान के तहत पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।समय रहते हुई इस कार्रवाई ने संभावित बड़ी वारदात को टाल दिया। मामला लक्सर कोतवाली क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को रोका। पूछताछ और तलाशी के दौरान युवक के पास से एक देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। युवक की पहचान तौहीद पुत्र शमशाद के रूप में हुई है, जो गांव कुन्हाड़ी, थाना लक्सर का रहने वाला है।
The post लक्सर पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया appeared first on rajputkhabar.