प्रदेश में अब फ्लाईओवर पुलों के नीचे बास्केटबॉल कोर्ट और पार्क बनेंगे

मुंबई और असम की तर्ज पर हरिद्वार में भी फ्लाईओवर और पुलों के नीचे बच्चों के खेलने के लिए बास्केटबॉल कोर्ट और पार्क बनाए जाएंगे। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से हरिद्वार में उत्तराखंड का पहला ऐसा पार्क और कोर्ट तैयार होगा जो फ्लाईओवर के नीचे होगा।इसमें बास्केटबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोट, फुटबॉल कोट, पार्किंग, गार्डन समय स्केटिंग रिंग बनाई जाएगी। इधर उत्तराखंड के प्रवेश द्वार पर तीन मुख्य गेट बनाए जाएंगे। जिनकी लागत करीब 6 करोड़ रुपये होगी।

गेटों के पास सेल्फी प्वाइंट और सर्विस लाइन बनाई जाएगी, इनकी ऊंचाई सबसे अधिक होगी। बड़े वाहनों के लिए 4 लाइन सर्विस रोड होगी। ब्रह्मकमल के अलावा चारधाम से जुड़ी आकृतियां भी गेट पर बनाई जाएगी। बुधवार को अपने कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर योजना को तैयार किया जा रहा है। शंकराचार्य चौक फ्लाईओवर के नीचे बास्केटबॉल कोर्ट समेत अन्य कोर्ट बनाए जाएंगे।

दूसरे चरण में सप्तऋषि से लेकर दूधाधारी चौक के फ्लाईओवर के नीचे इसे बनाया जाएगा। जल्द इसका टेंडर हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण जारी कर देगा। मुख्य द्वार का काम तीन चरणों में काम किया जाएगा। पहले चरण में नारसन बॉर्डर पर प्रवेश द्वार बनेगा, जिसकी डीपीआर से लेकर डिजाइन तैयार कर लिया गया है। नारसन के बाद दूसरे चरण में हरिद्वार नजीबाबाद की सीमा पर मुख्य द्वारा बनाया जाएगा।

तीसरे और अंतिम चरण में छुटमलपुर पर गेट बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर एचआरडीए ने इसकी प्लानिंग कर ली है। नारसन के पास जमीन एचआरडी की मौजूद है। अन्य जगह भूमियों का अधिग्रहण किया जाएगा। एक द्वार को बनाने में करीब दो करोड़ रुपये का खर्च अनुमानित है। तीन द्वार बनाने में छह करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाया गया है।

चार सितंबर को हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक है, जिसमें मुख्य द्वार के प्रोजेक्ट को सबके सामने विस्तृत रूप से रखा जाएगा। साथ ही पार्किंग को लेकर तैयार की गई योजना सामने रखी जाएगी। चार सितंबर को गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय बैठक में पहुंच रहे हैं।

janvaani

किसी भी जानकारी / सुझाव व खबर हेतु संपर्क करें। 106 सीतापुर ज्वालापुर हरिद्वार । संपर्क सूत्र 7830946347

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share