हरिद्वार में जल पुलिस की सतर्कता से सात श्रद्धालुओं की जान बची
धर्मनगरी हरिद्वार में गंगा नदी के अचानक जलस्तर बढ़ने से एक टापू पर फंसे सात श्रद्धालुओं को जल पुलिस ने देवदूत बनकर सकुशल रेस्क्यू कर लिया। यह श्रद्धालु पंजाब, मेरठ, जालंधर और बंगाल के निवासी हैं।
जानकारी के अनुसार, नहाने के दौरान सात श्रद्धालु गंगा के बीच टापू तक पहुंच गए थे, लेकिन अचानक गंगा का जल स्तर बढ़ने लगा, जिससे वे बीचों-बीच फंस गए। उनकी जान का खतरा देख कर जल पुलिस की टीम तुरंत हरकत में आई और बिना समय गंवाए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।जल पुलिस के जवानों ने नावों के जरिए तेजी से श्रद्धालुओं तक पहुंचकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला।
The post हरिद्वार में जल पुलिस की सतर्कता से सात श्रद्धालुओं की जान बची appeared first on rajputkhabar.

